Thursday , June 1 2023

Petrol-Diesel के दाम में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) के अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.

इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम  में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर थे। आज जाकर इसके दाम में महज 20 पैसे की कमी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *