Tuesday , March 28 2023

Tokyo Paralympics से अभी अभी आई बुरी खबर, जापान में कोरोना से बिगड़े हालात

टोक्यो पैरालंपिक का आज शाम ओपनिंग सेरेमनी के साथ औपचारिक उद्धाटन हो जाएगा. जापान के सम्राट नारुहितो समारोह में मौजूद रहेंगे.

पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) की ओपनिंग सेरेमनी से पहले जापान में कोरोना को लेकर हालात तेजी से बदले हैं. यहां बीते कुछ हफ्तों से रोजाना कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम है. फिर भी, जिस तेजी से डेल्टा वेरिएंट यहां पैर पसार रहा है. उससे कड़े प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गए हैं. खासतौर पर पैरालंपिक खेलों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह जरूरी है.

इसी कारण से पैरालंपिक खेलों की ओयाजन समिति ने दर्शकों के स्टेडियम में आने पर पूरी तरह रोक लगाई है. इतना ही नहीं, इन खेलों में हिस्सा ले रहे पैरा एथलीट्स को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *