*औरैया, युवती को जबरन घर से ले गये दी धमकी*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी एक पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने नामजद व अज्ञात लोगों के द्वारा पुत्री को जबरन ले जाने तथा शिकायत करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही छोटी पुत्री के साथ मारपीट करने व घर में रखे रुपए ले जाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की फरियाद की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी वंश गोपाल पुत्र कनछेदी लाल ने सोमवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि गत 21 मार्च 2022 की शाम करीब साढे 4 बजे वह अपने निजी काम से औरैया कचहरी गया हुआ था, एवं उसकी पत्नी तथा लड़का खेतों पर गए हुए थे। घर पर उसकी पुत्री लक्ष्मी तथा छोटी पुत्री पूनम थी। उसी समय नीरज पुत्र रामबाबू निवासी लखना थाना बकेवर जनपद इटावा एवं उसके दो अज्ञात साथी घर पर आये, और उसकी पुत्री लक्ष्मी को ले गए, तथा बैग में रखे 50 हजार रुपए भी निकाल ले गए। छोटी पुत्री पूनम द्वारा विरोध किए जाने पर उन लोगों ने उसकी छोटी पुत्री के साथ मारपीट करते हुए धमकी देते हुए कहा कि यदि वह चिल्लाई तो जान से मार देंगे। इसके बाद जब प्रार्थी घर आया तो छोटी पुत्री पूनम ने उसे सारी बात बताते हुए कहा कि तीन लोग उसकी पुत्री लक्ष्मी को जबरन पकड़ कर ले गये हैं। इसके बाद उपरोक्त नीरज द्वारा धमकी दी गई , कि वह उसकी पुत्री को ले गया है। अगर कोई रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। तब से प्रार्थी बराबर खोजबीन कर रहा है। परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। प्रार्थी को डर है कि उक्त अपराधी उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। उसने उपरोक्त आशय का थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पिता ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

By Editor