Friday , March 29 2024

इटावा जसवंतनगर नशीला पदार्थ सहित दो युवक गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक

जसवंतनगर । कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को अवैध नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है । इनके खिलाफ कई थानों में विभिन्न आपराधिक मुकदमें दर्ज बताए गए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कचौरा नहर पुल के समीप एक बाइक पर दो युवक बैठे जा रहे थे पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बे वलरई रोड की ओर तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागे परंतु आगे जाकर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए उन दोनों के कब्जे से लगभग 225 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद किया गया उन्होंने अपने नाम आनंद उर्फ नंदू उर्फ नादिया पुत्र मोतीलाल तथा सुभाष पुत्र जागन निवासीगण गिहार कॉलोनी सिरसागंज जिला फिरोजाबाद बताया ।उनको गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ,राजेश कुमार, अरुण कुमार ,प्रमोद कुमार शामिल रहे। इसके उपरांत पुलिस ने उनका जो आपराधिक इतिहास पता किया तो वे पहले से ही कई कई मामलों में नामजद बताए गए।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आनंद उर्फ नंदू उर्फ नादिया के विरुद्ध सिरसागंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 490 / 15 धारा 25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 429 / 15 धारा 147, 148, 149 ,307, 332 ,336 ,353 ,323 ,मुकदमा अपराध संख्या 210/ 16 धारा 323, 354, 376 । मुकदमा अपराध संख्या 319 /16 धारा 457 ,380 । मुकदमा अपराध संख्या 336 /18 धारा 323 395 । मुकदमा अपराध संख्या 163 / 19। धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट। मुकदमा अपराध संख्या 154 / 19 धारा 147/ 148/ 307 /353/ 427 /506। मुकदमा अपराध संख्या 528 /20 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 57 /20 धारा 102, 41, 411 जबकि कोतवाली जसवंतनगर में इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 187 / 16 धारा 395, 412 मुकदमा अपराध संख्या 383 / 16 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट मैं पूर्व से ही नामजद रहा है।

गिरफ्तार किए गए दूसरे युवक सुभाष पुत्र जागन के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 425 / 16 धारा 382 मुकदमा अपराध संख्या 784 / 20 धारा 307, 420 मुकदमा अपराध संख्या 785 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज में मुकदमा अपराध संख्या 51 / 18 धारा 60 एक्साइज एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 154 / 19 धारा 147, 148 ,307, 332, 353, 427 ,506 मुकदमा अपराध संख्या 347 / 19 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पूर्व में नामजद रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान किया है।