भरथना

चैत्र रामनवमी पर्व पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाया

रविवार को कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में आकर्षक साज-सज्जायुक्त श्री राम दरबार में श्रद्धालुओं ने संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ पढकर अपने आराध्य की स्तुति की। बाद में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाए जाने के दौरान मौजूद महिला-पुरूष भक्तजनों ने जय श्रीराम के उदघोष लगाकर आस्था प्रकट की।

इससे पहले मन्दिर पदाधिकारियों द्वारा कन्याभोज करके कन्याओं को भोजन कराकर चुनरी, फल, मिष्ठान व दक्षणा देकर उनसे आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, सुरेश कुशवाह, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, रविन्द्र सिंह राजावत, रिंकू चौहान, राजू दीक्षित, गोविन्द चौहान आदि मौजूद रहे।

 

By Editor