Saturday , September 30 2023


औरैया,पैत्रिक जमीन के विवाद में परेशान बेटे ने की आत्महत्या

ए,के, सिंह, संवाददाता

औरैया जनपद के अयाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबायन के मजरा अनुरूद नगर मे बीती रात सोमवार को देररात्रि के समय पिता की पैत्रिक जमीन न देने को लेकर बर्षो से चली आ रही पति पत्नी के आपसी कलेश से परेशान युवक ने अपनी मोटर साईकिल ,कपडे ,पैसो पासबुक जालआदि मे घर के बाहर खुले मे आग लगाने के बाद,खुद पेड से फासी लगाकर आत्म हत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।म्रतक अपने पीछे पत्नी की गोद मे अबोध बेटी के साथ पाँच मासूम बेटियो को बिलखता छोड गया।वही पत्नी व बेटिया पिता द्रारा खेती न देने का कारण आशंका जताई।मृतक के पिता ने पति पत्नी का आपसी झगडा जताया
वी -ओ :-:अनुरूद नगर निवासी रामबिहारी 33 पुत्र रामप्रकाश गाँव मे रहकर मजदूरु करके परिवार का भरण पोषण करता था।म्रतक के सगे तीन भाई है जिसके बडे भाई के लडके को पिता ने.नाती के नाम जमीन.का पूर्व मे बैनामा कर दिया था।व छोटे भाई की शादी नही हुयी।जिसको लेकर अक्सर घर मे आये दिन परिवारिक वादविवाद से परेशान होकर सोमवार को घर के बाहर खाली पडी जगह मे मोटर साईकिल समेत कपडे पैसो मे आग लगाके बीहड मे पेड से लटकर आत्म हत्या कर ली।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थलपर दौड पडे।और मौके पर पहुँचकर पुलिस को सूचना दी।म्रतक की पत्नी गुडडी के गोद मे अबोध.बेटी के साथ प्रियंका,16मन्जू,13दीपिका,10सलोनी6 के साथ पाच बेटियो को रोने के लिए छोड गया।वही पत्नी व पिता एक दूसरे पर आरोप लगाके रोये जा रहे थे।पत्नी का कहना है कि जमीन दे देते तो शायद ऐसा न होता,वही पिता पति पत्नी का झगडा होने की बात कहके रोये जा रही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *