Thursday , April 18 2024

जी-7 की मीटिंग में अफगानिस्तान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, तालिबान नई सरकार बनाने के बेहद करीब

काबुल में तालिबान अपनी नई सरकार का ऐलान करने के फाइनल राउंड में है तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर मंगलवार को अहम जी-7 की मीटिंग हुई. जी-7 की मीटिंग में 5 सूत्रीय प्लान भी तैयार किया गया.

जी-7 की मीटिंग में पांच सूत्रीय प्लान का पहला सूत्र है अफगानिस्तान में फंसे लोगों को बाहर निकालना. दूसरा सूत्र है आतंक के शिकार लोगों को मदद करना. तीसरा सूत्र है मानवता के आधार पर अफगान लोगों की मदद करना.

तालिबान का गनतंत्र, तालिबानी राष्ट्रपति की रेस और G-7 में मंथन यानी पहला, अफगानिस्तान पर तालिबान का कसता शिकंजा, दूसरा अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के मुखिया को लेकर चल रही आखिरी दौर की बैठक और तीसरा अफगानिस्तान में तालिबानी राज को लेकर जी-7 की इमरजेंसी बैठक.

ये सीक्रेट मीटिंग तालिबान और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के चीफ के बीच हुई. वहीं दूसरी इमरजेंसी मीटिंग तालिबान पर बड़ा फैसला लेने के लिए हुई, यानी तालिबान को मान्यता मिलेगी या फिर बैन लगेगा. दुनिया के सात बड़ी शक्तियों ने मंथन किय जिसे ग्रुप ऑफ सेवन’ यानी जी-7 कहते हैं.