Saturday , November 9 2024

उत्तर प्रदेश: डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों के लिए शुरू हुई मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

राज्य में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां की जानी हैं और इसके लिए 4 से 17 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। इन ई-बुक्स को खास आपकी सहायता के लिए सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है।

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 31 अगस्त तक चलेगी।

मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद उसका जिलाधिकारी द्वारा तैयार की एक समिति द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच परीक्षण किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओ के पूरा होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र 8 से 10 सितंबर के बीच सौप दिया जाएगा। उनका नियुक्ति पत्र उसी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा।