Friday , September 13 2024

हरियाणाः गोलियों की ताबड़तोड़ बारिश से सहमे लोग, गैंगवार में गई तीन लोगों की जान

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गैंगवार हो गई. इस दौरान गोलीबारी में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिनमें से दो की मौत हो गई. जबकि हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अब इस घटना की छानबीन कर रही है. इलाके में इस गोलीकांड के बाद दहशत का माहौल है.इस हमले में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए.

सभी को बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया. जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान आसौदा गांव निवासी नरेश और संजय के रूप में हुई है.

उसके गले में गोली लगी है. डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक यह गैंगवार का मामला है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.