Friday , March 29 2024

कोरोना का कहर कम होते ही दिल्ली सरकार ने लिए बड़ा फैसला, जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज

दिल्ली में अब कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में नजर आ रहा है। चरणबद्ध तरीके से दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। अब लगभग सारी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में स्कूलों को फिर से खोलने की चर्चा भी जोरों पर है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।

स्कूलों को फिर से खोलने की अनुशंसित तिथि की जानकारी उपलब्ध नहीं थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समिति ने सुझाव दिया है कि स्कूलों को चरणों में फिर से खोला जाना चाहिए।

समिति ने अपनी सिफारिशों में सरकार से पहले कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा है। इसके बाद मध्य विद्यालय और फिर अंत में प्राथमिक विद्यालय को खोले जाने के लिए कहा है। दिल्ली के स्कूलों को कब और कैसे फिर से खोला जाए, इस पर अंतिम फैसला डीडीएमए की बैठक में लिया जाएगा।

दिल्ली में लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे है। हालांकि बीच में केवल सीनियर क्लासेज को लेकर स्कूल खोले गए थे लेकिन जूनियर और प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल अभी बंद चले हैं।