Monday , September 25 2023

दो राज्यो व दो जिलों को जोड़ने वाला मार्ग दुर्दशा का शिकार

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः क्षेत्र के कचौरा बाईपास पर बड़े-बड़े गड्ढे जान लेवा बन गये है आये दिन घटनाए घटित हो रही है मगर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी मौन बने हुये है इसपर ध्यान देने वाला कोई नही है यह समस्या को लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है इन गडडो मे बाइक तथा साइकिल समेत चला जाता है कभी-कभी तो बड़े वाहन भी गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है बताते है कि सड़क पर हो रहे गहरे गहरे गड्ढे किसी को दिखाई ना देते हो यहां से कचौरा घाट होकर आगरा के रास्ते राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि के लिए हल्की और भारी वाहनों का आवागमन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है क्षेत्र के तमाम छोटे-बड़े वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए कचौरा मार्ग से होकर आगरा की ओर निकल जाते हैं और कई इस रूट से आने जाने वालों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है बारिश के कारण गड्ढों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है जहां कुछ दिन पहले छोटे छोटे गड्ढे देख रहे थे वही अब धीरे-धीरे बड़ा रूप लेते जा रहे हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया है वह बड़े हादसों का इंतजार कर रहे हैं इन अधिकारियों को कौन समझाए कि हादसे में जान देने वाले कोई इनकी अपनी भी हो सकते हैं क्षेत्रीय जनता ने हादसों से बचने के लिए सड़क किनारे हुए गड्ढों तत्काल सही कराने की मांग की है माग करने वालो में राजेन्द्र कुमार एडवोकेट, यशपाल सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार, राजू ठाकुर, राजवीर सिंह, यश दुवे, नीतिन , आदि लोगो है

फ़ोटोः जैन मोहल्ला निवासी कमलनयन कोल्ड स्टोरेज के प्रोपोराइटर शिवांत मिश्रा का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में रखे आलू की निकासी के लिए व्यापारियों से मिलने आना जाना पड़ता है कभी कभी रात भी हो जाती है जिससे इन गड्ढों से कभी भी हादसा होने का डर रहता है उन्होंने मांग की है कि इसे शीघ्र ठीक कराया जाए

फ़ोटोः कचौरा निवासी तुलाराम आलू व्यवसाई का कहना है कि आये दिन तहसील तथा बाजार के काम से आना जाना पड़ता है बारिस का समय है जिससे गड्ढे और बड़े होते जा रहे हैं तथा हादसों को दावत दे रहे हैं इसे शीघ्र ही ठीक कराया जाए।

अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक भदौरिया ने बताया कि उक्त जगह का मामला न्यायालय में चल रहा है ग्राम किरतपुर के ग्रामीण का कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह सड़क नहीं बनने देंगे जबकि प्रशासन द्वारा कई बार सड़क बनाने के प्रयास किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *