Wednesday , December 4 2024

इटावा बकेवर पशुपालन विभाग ने जानवरों का किया टीकाकरण

देवेश शर्मा बकेवर
बकेवर। पशु पालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जानवरों में घुडका बीमारी के टीकाकरण अभियान के तहत लवेदी क्षेत्र के ग्राम चिंडौली,डबहा,मूसेपुरा में चिकित्सक टीम ने जानवरों के टीकाकरण अभियान चलाकर टीके लगाये।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा विनीत पांडेय के निर्देशन में चलाए जा रहे घुडका टीकाकरण अभियान के तहत लवेदी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चिंडौली,डवहा,मूसेपुरा सहित अन्य गांवों में जानवरों को पशुपालन विभाग की टीम में डा अनिलवीर सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, कप्तान सिंह,गगन त्रिपाठी द्वारा ठीकाकरण किया गया।
वहीं बकेवर पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा सोमेश निगम ने बताया कि यह अभियान निरन्तर चल रहा है। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गाँव गाँव पशुओं को घुडका बीमारी से निजात पाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा