Friday , September 13 2024

मैनपुरी कुसमरा में प्रसपा की बैठक 27 को

नवीन पांडे

कुसमरा।नगर के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में प्रसपा की विधानसभा किशनी की बैठक 27 अगस्त को अपराह्नन एक बजे होगी। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष वोट सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बंध चर्चा करेंगे।यह जानकारी पार्टी वरिष्ठ नेता अरुण आचार्य ने देते हुए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।