Saturday , November 9 2024

पैरालंपिक गेम्स 2020: टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन भारत को दिला सकती हैं पदक

भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल गुरुवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 की जीत से टोक्यो पैरालंपिक खेलों की टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट में नॉकआउट दौर में पहुंच गई।

इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही.भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दुनिया में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट पीज ग्रेको ने जीता. ग्रेको ने वेलोड्रोम ट्रैक पर महिलाओं की 3000 मीटर परस्यूट में पहला स्थान हासिल किया.

चीन की वांग झियोमी ने रजत और जर्मनी की डेनिस शिंडलर ने कांस्य पदक जीता. ग्रेको बचपन से ही मस्तिष्क पक्षाघात का शिकार रही हैं जिससे उनके दायीं तरफ का हिस्सा प्रभावित है. यह उनका पहला पैरालंपिक है.