Thursday , November 7 2024

बिग बॉस ओटीटी: प्रतीक-अक्षरा और नेहा-मिलिंद के बीच फिर से हुआ पैचअप, देखें इमोशनल वीडियो

‘बिग बॉस ओटीटी’ में बढ़ते दिन के साथ नए ट्विस्ट आते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में एक टास्क के दौरान नेहा ने मिलिंद गाबा से अपना कनेक्शन तोड़ दिया. वहीं, प्रतीक ने अक्षरा सिंह से अपना कनेक्शन तोड़ा था.

मिलिंद नेहा से कहते हैं, “जब दिल टूटता है ना तो बहुत दर्द होता है. मेरे में बदलाव हुआ है, आपकी वजह से. आपने ने मुझे इस जर्नी में अकेला छोड़ा है.” ये कहते-कहते मिलिंद की आंख से आंसू आते हैं. नेहा उन्हें किस करती हैं और उन्हें गले लगाती हैं.

मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा है,”क्या ये कनेक्शन एक बार फिर से जुड़ पाएंगे?” बता दें कि शो के प्रीमियर पर ही प्रतीक सहजपाल-अक्षरा सिंह और नेहा भसीन-मिलिंद गाबा का कनेक्शन बना था.

वीडियो में अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल को भी बुरी तरह रोते हुए दिखाया गया है. दोनों के आंखों लगातार आंसू आते हैं. प्रतीक कहते हैं,”मैंने कुछ नहीं किया अक्षरा.”