*हाय रे गर्मी-निशुल्क प्याऊ हलक गीला करें*

● बीच बाजार में दूरदराज से पहुँचने बालों को निःशुल्क शीतल जल से मिलेगी राहत,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में बीते दिनों से तेज चटक धूप के साथ भीषण गर्मी के चलते आम लोगों का जीना मुश्किल में हो गया है,हलक सूखा देने बाली भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरों को हलक गीला करने को भटकते देखा जा रहा है।
जिसके चलते नगर की सब्जी मंडी स्थित आनंद मार्केट निबासी समाजसेवी दशमेश लेडीज सूट सेंटर दुकान के संचालक द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है।
प्याऊ के संचालक विक्की सरदार ने बताया कि यह उनका एक छोटा सा प्रयास है। इस भीषण गर्मी में बाजार में खरीदारी करने आने बाले राहगीरों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

By Editor