Thursday , October 10 2024

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष – कोर्ट-कचहरी में मामला न जाए इसका ध्‍यान रखिएगा। कानूनी पचड़ों में न पड़ें। पैतृक सम्‍पत्ति में समस्‍या आ सकती है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से किसी काम की नई शुरुआत न करें।

वृषभ – उंगली उठ सकती है। सम्‍मान पर आंच आ सकती है। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक चलेंगे।

मिथुन – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क – किसी भी नए काम की शुरुआत न करें। जीवनसाथी के साथ तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। सुख में कमी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी।

सिंह – शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु का शमन भी संभव है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है।  शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक-ठाक है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – घरेलू पचड़े परेशान करेंगे। एक नकारात्‍मक स्थिति बनी रहेगी घर में। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम की स्थ‍िति मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – जो चीजें आपने डिजाइन कर रखीं हैं उन्‍हें लागू करें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक लेकिन नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

धनु – वाणी पर नियंत्रण रखें। अपनों से न उलझें। माध्‍यम थोड़ा खराब हो सकता है इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी आपका अच्‍छा चलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर – एक कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम स्थिति में बना रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ – खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा आपको परेशान कर सकती है। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन – आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन भ्रामक समाचार की प्राप्ति से मन थोड़ा परेशान हो सकता है। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी सी तू-तू, मैं-मैं वाली हो सकती है। अवसादित करने वाली स्थिति रहेगी। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।