Thursday , April 25 2024

चेन्नई पुलिस की कस्टडी में हुई 25 साल के एक युवक की मौत, मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी क्राइम ब्रांच

तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में 25 साल के एक युवक की हिरासत में मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया हैं इतना ही नहीं, राज्य की क्राइम ब्रांच न  देर रात चेन्नई के 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

अपराध जांच विभाग की क्राइम ब्रांच रात मुनाफ और पुनराज नामक सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया।युवक वी. विग्नेशको 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी गई है।

विग्नेश की मौत के बाद उसके भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया था। उसके भाई का कहना था कि उन्हें चुप रहने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विग्नेश के शरीर पर 13 घाव के निशान पाए गए थे।

शुक्रवार को सीबी-सीआईडी के समक्ष उक्त दो जवानों समेत नौ पुलिसकर्मी जांच के लिए पेश हुए थे। जांच के बाद मुनाफ और पुनराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है।