Friday , April 26 2024

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी हुए ढेर, लश्कर-ए-तयैबा के थे सदस्य

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुबह  सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी के रूप में हुई है.

आतंकियों ने हमला कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी।दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य थे. आज सुबह जिले के देवसर के चेयन में आतंकियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी की थी.

इसके बाद से लगातार गोलीबारी जारी थी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने इलाज के दौरान देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया।  पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 112 में ड्राइवर के रूप में तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक यहां दंवर ईदगाह के गुलाम रसूल डार का बेटा गुलाम हसन डार PCR में ड्यूटी पर जा रहा था. तभी आज सुबह आतंकवादी ने उस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8.50 बजे की है। बाइक से जा रहे कांस्टेबल गुलाम हसन को आतंकियों ने सफाकदल इलाके में आइवा पुल के पास निशाना बनाकर गोली मारी।