Friday , April 26 2024

औरैया, शिक्षण के लिए नवीन तकनीक व पद्धति बहुत जरूरी*

*औरैया, शिक्षण के लिए नवीन तकनीक व पद्धति बहुत जरूरी*

*मिशन शिक्षण संवाद की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर में सम्पन्न*

*फफूँद, औरैया।* परिषदीय शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद की मई माह की बैठक प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर में आयेजित हुई। समूह के संस्थापक विमल कुमार ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर समस्त अतिथि शिक्षकों का रोली व चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया। रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मनीष कुमार ने शिक्षकों को बच्चों से जुड़कर अपनी शैक्षिक गतिविधियों को निरन्तर बेहतर बनाए रखने के साथ कहा कि हमें बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय रहकर उन्हें निपुण बनाना है। अनीता शर्मा, अनुपम सुमन, पूनम सेन, रीतू पोरवाल, अनिल पाल ने अपने अपने बनाए रोचक टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया। उत्कृष्ट शिक्षक नवीन पोरवाल ने बताया कि यदि हम निरन्तर प्रयास करते रहें सफलता सुनिश्चित है।विमल कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों के विचार ही हमारी पूंजी हैं, सभी शिक्षक अपने विचारों को समाज तक जरूर प्रवाहित करते रहें।शिक्षिका रश्मि ने कहा हमें अपना कार्य की निरन्तरता को बनाए रखना है। ज्ञान प्रकाश ने मिशन शिक्षण संवाद पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने की अपील की।इस दौरान शिक्षक अजय पाल, नरेन्द्र कुशवाहा, रीतू पोरवाल, हरीओम, पल्लवी गुप्ता, सुनीता, तृप्ति, प्रियंका, मनोज कुमार व एसएमसी उपाध्यक्ष चरन सिंह नायक मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता