Tuesday , April 23 2024

औरैया, एडीएम बनी शिक्षिका, बच्चों से हल कराए सवाल*

*औरैया, एडीएम बनी शिक्षिका, बच्चों से हल कराए सवाल*

*प्राथमिक विद्यालय झाबर का पुर्वा, और जूनियर विद्यालय कोठीपुर को लिया गोद*

*विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की ली क्लास*

*दिबियापुर,औरैया।* परिषदीय विद्यालयों की स्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए शुक्रवार को एडीएम रेखा एस चौहान ने भाग्ययनगर ब्लॉक के दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। खुद शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया व उनके सवाल पूछे। इस दौरान दोनों विद्यालयों को उनके द्वारा गोद भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने जहाँ बच्चों के ज्ञान का परीक्षण किया, वहीं बच्चों की क्लास भी ली। सोमवार को एडीएम रेखा एस चौहान ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए व उसमें सुधार के लिए भाग्यनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झाबर का पुर्वा और माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का निरीक्षण कर दोनों विद्यालयों को गोद लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और शिक्षकों को नामांकन संख्या बढ़ाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही बच्चों के शैक्षिक व मानसिक विकास के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दोनों ही विद्यालय की व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया व परिसर में हरियाली, नैतिक शिक्षा के स्लोगन व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा मिशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों की सूरत और सीरत को संवारकर नौनिहालों को शिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी भाग्ययनगर रविकेश कुमार उनके साथ रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता