Friday , April 26 2024

इटावा चोरी की 5 बाइके सहित पांच चोर गिरफ्तार

 

दानिश अली

अन्तर्राज्जीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 05 चोरों को विभिन्न राज्यों से चोरी की हुई, फर्जी नम्बर प्लेट लगी 10 मोटरसाइकिल, 05 अवैध असलहा व 01 मोबाइल फोन सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 अन्तर्राज्जीय मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की हुई, फर्जी नम्बर प्लेट लगी 10 मोटरसाइकिल व 05 अवैध असलहा एवं 01 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया ।*
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 25/26.08.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नुमाइश चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलो को लेकर उदी की तरफ से टी0टी0 तिराहा की ओर आ रहे हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल टी0टी0 तिराहे पर पहुंचकर बैरीकेटिंग कर सघनता से मोटरसाइकिलों की चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ मोटरसाइकिल उदी की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस को देखकर मोटरसाइकिलों को पीछे की तरफ मोडकर भागने का प्रयास किया गया मोटरसाइकिलों को पीछे की ओर मोडते समय मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने के कारण वहीं पर गिर गईं । पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों पर सदेंह होने पर पीछाकरते हुए घेरकर 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों में से 05 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा 01 व्यक्ति रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
*पुलिस पूछताछ-* पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा बरामद असलहों एवं मोटरसाइकिलों के लाइसेंस एवं कागजात मांगने पर वह व्यक्ति लाइसेंस एवं कागजात दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटर साइकिलों के संबंध में ई- चालान एप के माध्यम से जानकारी करने पर मोटरसाइकिलों पर लगी नम्बर प्लेट व मोटरसाइकिलों के नम्बर अलग- अलग पाये गये ।
बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग जनपद इटावा एवं अन्य राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी कर बिक्री का काम करते है हमारे पास जो बुलट मोटरसाइकिल है यह हमारी है इससे हम लोग सुनसान स्थानों पर खडी मोटरसाइकिलों की रेकी करते हैं तथा मौका मिलने पर उसे चोरी कर लेते हैं तथा चोरी करने के बाद उसे हम लोग सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रख देते हैं एवं उचित दाम व ग्राहक मिलने पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधडी कर ग्राहक को बेच देते हैं तथा रूपयों को आपस में बांट लेते हैं । पुलिस द्वारा अभियुक्तों से कडाई से पूछने पर उन्होने बताया कि चोरी की हुई अन्य मोटरसाइकिलों को हमने वाइस ख्वाजा रोड पर कब्रिस्तान के पास झाडियों में छिपाकर रखा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की निशानदेही पर वाइस ख्वाजा रोड से झाडियों से 07 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम योगा के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 364/21धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है जिसे अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शाहगंज से चोरी करना स्वीकार किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहों की बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 365/21 धारा 411,413,420,468,471,482 भादवि एवं मु0अ0सं0 366/21, 367/21, 368/21,369/21, 370/21 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. कपिल उर्फ सीपू पुत्र लालबहादुर निवासी मढैया करीलगढ थाना पछायगांव जनपद इटावा ।
2. अंकुश उर्फ सनी पुत्र अशोक कुमार निवासी मढैया करीलगढ थाना पछायगांव जनपद इटावा ।
3. गौतम यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नखाशा थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
4. आशिफ पुत्र यूसुफ निवासी शाहगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
5. सोहिल उर्फ ईदू पुत्र मो0 अंसार निवासी नखाशा थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
*बरादमगी-*
1. 01 मोबाइल फोन मल्टीमीडिया
2. 05 अवैध तमंचा 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस
3. 01 मोटरसाइकिल बुलट नम्बर आरजे 27 बीएक्स 3752
4. 01 मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम योगा
5. 01 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर रंग काला
6. 01 मोटरसाइकिल होंडा शाइन रंग ग्रे
7. 01 मोटरसाइकिल यामाहा FZS रंग सफेद
8. 01 मोटरसाइकिल टी0वी0एस0 स्टार सिटी रंग काला
9. 01 मोटरसाइकिल होंडा ट्विस्टर
10. 02 मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लैंडर
11. 01 मोटरसाइकिल यामाहा फेजर
*पुलिस टीम-* श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उप निरीक्षक मोहनवीर सिंह, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक, उ0नि0 कासिफ हनीफ, उ0नि0 उमेश कुमार, का0 विकेश कुमार, का0 विवेक, का0 शुभम सैनी, का0 शुभम सारन, का0 शिवकुमार ।