Tuesday , December 10 2024

‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाया लोगों का सस्पेंस, सुरभि ज्योति और जस्सी गिल आएँगे नजर

कुछ दिनों पहले ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तभी से ही फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. जै फिल्म में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल लीड रोल में हैं.

जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. इस फिल्म का टाइटल सच्ची घटना पर आधारित हैं. कुछ दिन पहले सोनम गुप्ता बेवफा है ये लाइन कई नोटों पर लिखी वायरल हो गई थी.

सुरभि ज्योति फिल्म में सोनम गुप्ता के रोल में है. उनके पिता बैंक मैनेजर है, सोनम आजाद ख्याल की लड़की है. शहर का हर लड़का उसका दीवाना है. दूसरी तरफ जस्सी गिल एक सीधे-साधे लड़के सिंटू के किरदार में है जो उनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं.

फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी के मसाले और छोटे शहर की मजेदार लव स्टोरी की कहानी से भरा है. इस फिल्म में सुरेखा सीकरी, विजय राज, बिजेंद्र कला, अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार दिखाई देंगे.