Thursday , June 1 2023

फिल्म ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, मिस्ट्री थ्रिलर से भरी फिल्म की ये हैं पूरी स्टोरी

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है।

चार रिटायर्ड कोर्ट के अधिकारी उन्हें सुनसान घर में रात को इन्वाइट करते हैं। अमिताभ बच्चन एक सनकी सरकारी वकील लतीफ जैदी के किरदार में हैं। अनु कपूर बचाव पक्ष के वकील परमजीत सिंह, धृतमान चटर्जी जज जगदीश आचार्य और रघुबीर यादव प्रॉसिक्यूटर हरिया जाटव की भूमिका में हैं।

यह करीब 2 घंटे और 20 मिनट तक चलता है। समीर पर अपने बॉस के हत्या का मुकदमा चलता है। फिल्म को कई ट्विस्ट के साथ शूट तो किया गया है लेकिन जो चीजें होने वाली होती हैं उनके बारे में पहले ही अंदाजा हो जाता है।

वह निर्भया रेप केस, एसिड अटैक पीड़ितों की दुर्दशा, उरी सर्जिकल अटैक और भारत-पाक तनाव पर बोलते हैं, जो कि बहुत ऊपरी तौर पर लगता है। इस फिल्म में जल्लाद से लेकर Joe तक का करैक्टर शानदार रहा। फिल्म में बहुत ज्यादा शायरी भी सुनने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *