Monday , January 20 2025

इटावा चार राष्ट्रीय पक्षी मरने से मचा हड़कंप

अनिल गुप्ता

बाग मे चार मोर म्रत पडे मिलने से हडकंप मच गया सूचना पर पहुचे वन विभाग के अधिकारियों ने सभी मोरो का पोस्टमार्टम कराया है

ताखा क्षेत्र के मामन हिम्मतपुर गांव के समीप एक बाग में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अलग अलग कोनो पर चार राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए पडे देखे तो दंग रह गए ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग व ऊसराहार पुलिस को दी घटना की सूचना पाकर ऊसराहार थाना पुलिस व रेंजर भरथना प्रवल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे रेंजर ने सभी मोरो को अपने कब्जे में लेकर ताखा पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया रेंजर प्रवल प्रताप ने बताया मोरो की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह बाग मे अलग अलग कोनो मोर पडे मिले हैं इससे अनुमान है कि किसी किसान ने अपने खेत में कीटनाशक दवाई डाली होगी जिसके बाद मोरो की खेत मे मौत हो गई और उन्हे उठाकर बाग मे डाल दिया गया उन्होंने बताया जांच की जा रही है उसके बाद कारवाई की जाएगी