Tuesday , December 10 2024

कन्नौज: बीए प्रथम वर्ष की बढ़ी फीस को लेकर छात्र नाराज

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए प्रथम वर्ष की फीस बधाई गयी है जिससे बीए प्रथम वर्ष के छात्र नाराज हैं। आज छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल में पीएसएमपीजी की प्राचार्या डॉ शशिप्रभा अग्निहोत्री से मुलाकात की और उन्हें बड़ी हुई फीस वापस लेने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि बीते दो साल से कोरोना के कारण लोग बहुत परेशान हैं और गरीबों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। पढ़ाई कर रहे छात्रों को फीस देना मुश्किल हो गया है। इस वर्ष विश्व विद्यालय ने बीए प्रथम वर्ष की फीस बढ़ा दी है। छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की है। दीपक यादव, कुलदीप यादव, आकाश यादव, चंदन यादव, मुन्ना यादव आदि छात्र मौजूद रहे।