Saturday , March 25 2023

Afghanistan Crisis:आखिरकार अमेरिका ने ले ही लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, 36 घंटे के भीतर ISIS-K पर की बड़ी कार्रवाई

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम धमाके के बाद अमेरिका ने 36 घंटे के भीतर आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासन ग्रुप (ISIS-K) पर बड़ी कार्रवाई की है.

अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस  के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने नागरिकों से काबुल हवाईअड्डे के गेट को ‘तुरंत’ छोड़ने के लिए कहा है.अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता कैप्टन बिल अरबन ने कहा है कि नांगहार हमले में काबुल धमाकों का मास्टरमाइंड भी मारा गया है.

काबुल ब्लास्ट  में एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों समेत अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. काबुल हमले में अपने सैनिकों के मारे जाने के तुरंत बाद हीअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि हम हमला करने वाले आतंकियों को बख्शेंगे नहीं.

इन हमलों में काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मारा गया है. बता दें कि काबुल ब्लास्ट के बाद अमेरिका पर भारी दबाव था और राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलेआम कहा था कि बम हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *