Thursday , November 7 2024

पहली ही मुलाकात में लिया नंबर व रिलेशनशिप के कुछ सालों बाद किया ब्रेकअप ऐसी थी Deepika-Ranbir की लव स्टोरी

बॉलीवुड की कई रियल लाइफ जोड़ियों की प्रेम कहानी बुरे अंजाम पर जाकर खत्म हुई. इसमें एक नाम रणबीर कपूर  और दीपिका पादुकोण  का भी है. दोनों का रिश्ता जितनी गर्मजोशी से शुरू हुआ था, ये उतनी ही जल्दी खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.

दीपिका शूटिंग से मिले ब्रेक में अपनी वैनिटी वैन में जा रही थीं और तभी रणबीर भी अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया की शूटिंग के बाद ब्रेक में बाहर खड़े हुए थे. रणबीर की नजर दीपिका पर पड़ गई थी लेकिन दीपिका ने उन्हें नोटिस नहीं किया था.इसके बाद रणबीर ने दीपिका का फोन नंबर ढूंढ कर उन्हें उसी दिन कॉल भी कर लिया था. इसके बाद दोनों ने जब बचना ए हसीनों की शूटिंग साथ में की तो इनकी नजदीकियां बढ़ गईं औ ये रिलेशनशिप में आ गए.

खुद ये बात दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताई थी और कहा था कि उन्होंने रणबीर को रंगे हाथ पकड़ लिया था जिसके बाद उन्होंने उनसे हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ना ही ठीक समझा. इस तरह ये रिश्ता प्यार से शुरू होकर धोखे के अंजाम तक जाकर खत्म हो गया.