Wednesday , March 22 2023

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से हुई बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को चिंता कहा,”उन पर भरोसा नहीं…”

तालिबान के कब्जे में आने के बाद अफगानिस्तान में हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. लोग डरे सहमे अपने घरों में बैठे हैं, महिलाओं का तो और भी बुरा हाल है.

जब उनसे पूछा गया कि तालिबान तो लगातार कह रहा है कि वो महिलाओं का काम की इजाजत देगा क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, “उन पर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता, कुछ दिन पहले ही मेरी दोस्त का फोन आया और उसने बताया कि उसे धमकाया गया जबकि उन्होंने ब्लू चादरी पहनी थी. वो पूरी तरह हिजाब से कवर थी.

वो पहले भी अपने हिजाब में ही रहती थी. कुछ नया नहीं. वो चैरिटी करती थी. अपने अधिकारों को लेकर महिलाओं ने 20 साल तक आत्मनिर्भरता के लिए जो लड़ाई लड़ी थी वो तो खत्म हो गई. वो अब दूसरे दर्जे की नागरिक बनकर रह गईं हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *