Wednesday , March 29 2023

जल्द स्पेन में शुरू होगी फिल्म ‘पठान’ के गाने की शूटिंग, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण आएँगे नजर

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लिए स्पेन में एक गाने की शूटिंग करेंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख और दीपिका न केवल स्पेन में अपनी फिल्म के जरूरी हिस्सों की शूटिंग करेंगे बल्कि वहां एक बड़े गाने की शूटिंग भी करेंगे.

सूत्र ने आगे कहा, “स्पेन में शूटिंग के आसान बनाने के लिए सभी जरूरी परमिशन पर काम किया जा रहा है.” सूत्र ने शेयर किया कि ‘पठान’ “एक मच अवेटेड फिल्म है, जिसमें विजुअल्स आंखों को सुकून देने वाले होंगे. फिल्म की शूटिंग काफी अच्छी लोकेशंस पर हो रही है.

शाहरुख खान ने जून से मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. ‘पठान’ के अलावा, दीपिका के पास कबीर खान की ’83, शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड नेक्स्ट, सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ और ‘द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक पाइपलाइन में है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *