Saturday , November 9 2024

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष – । सरस और सकारात्‍मक स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। किसी तरह की कोई समस्‍या की बात नहीं है। सूर्यदेव को जल दें और क्रोध पर काबू रखें।

वृषभ –  उद्विग्नता रहेगी मन में। स्‍वास्‍थ्‍य कम साथ देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍ति करीब-करीब अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

मिथुन – आर्थिक मामले सुलझेंगे। शारीरिक स्थिति भी ठीक रहेगी। व्‍यवसाय मध्‍यम रहेगा लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। थोड़ा बचकर पार करें।

कर्क – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी दिनोदिन सुधर रही है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह – शारीरिक स्थिति पहले से अच्‍छी है। भाग्‍य साथ दे रहा है। भाग्‍यवश कुछ काम भी हो रहे हैं। रुका हुआ काम चलने लगा है। प्रेम ओर संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है।

कन्‍या – अभी जोखिम बना हुआ है। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक मामले भी सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में आगे बढ़ते रहेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन आप शमन कर देंगे। बिल्‍कुल आगे निकल जाएंगे। उन पर आपका दबाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु – बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। भावनाओं पर काबू रखें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर – गृहकलह का संकेत है। थोड़ा बचकर पार करें। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – अपनों के सहयोग से रुका हुआ काम चल पड़ेगा।  स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन – धन का आवक बना रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।