Monday , September 25 2023

इटावा माँ संग थाने फरियाद लेकर थाने पहुंचा दूल्हा

बैंड बाजा बारात के बीच बजा दूल्हे के बाजा

इटावा:-विजयपुरा निवासी शत्रुघ्न सिंह का शादी करने का सपना उस वक्त धरा ही रह गया जब उसके साथ सरे आम ठगी हो गई । शहर के नीलकंठ मन्दिर पर ठगों ने एक 20 वर्ष की लड़की दिखा कर शत्रुघ्न की शादी पक्की कर दी ।

अब आज दूल्हे से जबरदस्ती 45 साल की महिला से धमका कर शादी करने का दवाव बना रहे है जिसकी सिविल लाइन थाने में लड़की पक्ष द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करने व उसे ठगने का आरोप लगाते हुये रो रो कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है उसने कहा कि योगी सरकार में मेरे ऐसा साथ अन्याय कभी नही हो सकता है। मुझे योगी सरकार पर पूरा विश्वास है। लड़की वालों ने मुझसे जो 35000 रुपये ठगे है बस मुझे मेरे पैसे मुझे दिलवा दो मुझे अब किसी से शादी नही करनी है। मुझे जो लड़की दिखाई गई थी वह लड़की अपने ननिहाल चली गई अब जब में गॉंव के कुछ लोगो को साथ लेकर आज शादी करने आ गया तो मुझे कालीवाहन मन्दिर पर मुझे बुलाकर एक अधेड़ उम्र की महिला से मेरा जबरदस्ती व्याह करने की बात कह कर लड़की वाले अब उससे शादी न करने पर मुझे जान से मारने की बात कर रहे है। और मेरे पैसे भी देने से मना कर दिया है कहा है जो करना हो कर लो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *