Saturday , September 7 2024

इटावा बकेवर छात्र नेता ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को दी बधाई

तरुण तिवारी बकेवर

बकेवर इटावा।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर उ0प्र0 के नवनियुक्त यशस्वी कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक से, आज विधि छात्र एसोशिएशन के अध्यक्ष एवँ समस्त छात्रसंघ परिवार csjmu यूनिवर्सिटी कानपुर / सम्बद्ध महाविद्यालय परिवार/ जनता कॉलेज बकेवर के वरिष्ठ छात्रसंघ नेता एवँ भाजपा नेता इटावा आदित्य मोहन शर्मा ने विश्विद्यालय परिसर में कुलपति कार्यालय पहुँचकर नवनियुक्त कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक से शिष्टाचार मुलाकात की एवँ छात्र हित मे बहुत ही ऐतिहासिक कार्य करने हेतु बधाई दी ।
वरिष्ठ छात्र नेता पँ0 आदित्य मोहन शर्मा ने अपने प्रबल नेतृत्व में बीएनडी कॉलेज कानपुर के सभी प्रमुख विधि छात्र एसोशिएशन सदस्यों/साथिगणों समेत नवनियुक्त लोकप्रिय कुलपति महोदय को बुके भेँट कर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत- अभिनन्दन किया, वहीँ इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रिपुदमन सिंह, कुलसचिव डॉ अनिल यादव व उपस्थित यूनिवर्सिटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया।*
वहीँ प्रमुख और प्रभावशाली वरिष्ठ छात्र नेता आदित्य मोहन शर्मा ने कुलपति डॉ विनय पाठक जी एवँ रजिस्टार महोदय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी महोदय से सँयुक्त वार्ता के दौरान कुलपति महोदय व यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्र हितों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की व विवि0 प्रशासन का भी छात्रसंघ परिवार की ओर से ह्र्दयपूर्ण आभार प्रकट किया। वहीँ अन्य कॉलेजों के छात्रो के रुके हुए परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करने व नये शिक्षा सत्र में और सुधार हेतु भी वार्ता की । वहीँ कुलपति महोदय ने वरिष्ठ छात्र नेता श्री शर्मा को विद्यार्थी हित मे हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से – विधि छात्रसंघ परिवार से- वरिष्ठ छात्रसँघ नेता आदित्य मोहन शर्मा , शिवम पाठक, विवेक शुक्ला, विशाल शुक्ला, शहनवाज खान, विशाल वर्मा, इत्यादि छात्र एसोशिएशन के लोग मौजूद रहे।