Tuesday , November 5 2024

इटावा लवेदी छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
थाना पुलिस ने ग्राम विधीपुरा में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ के मुकदमें में बांछित चल रहे युबक को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि ग्राम बिधीपुरा में महिला से छेड़छाड़ के मामले में न्यायालय से बांछित चल रहे जयकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी विधीपुरा को मुखबिर की सूचना पर विधीपुरा तिराहे से उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।फोटो