Friday , April 19 2024

इटावा बकेवर शुभ ट्रेडर्स पर हाइब्रिड सरसों जोरदार बीज की लांचिंग डिजिटल माध्यम से आधुनिक खेती व कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई ।

तरुण तिवारी केबवर इटावा।

कस्बा बकेवर में इटावा रोड पर शुभ ट्रेडर्स पर हाइब्रिड सरसों जोरदार बीज की लांचिंग डिजिटल माध्यम से आधुनिक खेती व कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई ।
जो कि हाइब्रिड सरसों जोरदार के बारे में तकरीबन 4 से,50 किसानों को 8से 10 विक्रेता बंधुओं को हाइब्रिड सरसों जोरदार के जरिए किसान मध्यम अवधि में बेहतर उत्पादन का लाभ उठा सकेंगे कम खर्च के साथ अच्छा उत्पादन के बल पर न सिर्फ इससे किसानों का फायदा होगा बल्कि इस नई हाइब्रिड किस्म जोरदार सरसों में रोगों के प्रति सहनशीलता जैसे अल्टरनेरिया व स्केलेरोटीनिया जैसे रोगों से लड़ने के प्रति सहनशील है ।
वही शनिवार को बकेवर स्थित शुभ ट्रेडर्स में न्युजिविड्डू सीड्स लिमिटेड कंपनी की ओर से प्रोडक्ट लांचिंग की गई। जिसमें कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर एम एस प्रभाकर राव व सीनियर रीजनल मैनेजर अजीत राणा व राहुल वर्मा रिजिनल मार्केटिंग मैनेजर एवं सीनियर सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर धर्मेंद्र सिंह व प्रशांत श्रीवास्तव शिव शंकर पांडे वितरक व अन्य मौजूद रहे।फोटो सहित।