Thursday , November 7 2024

इटावा ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गया

अनिल गुप्ता

समाधान दिवस पर ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गय

शनिवार को ऊसराहर थाने मे उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे दो शिकायते दर्ज की गई सरसईनावर के सुभाष चंद्र शाक्य उमेश राजीब

सहित कई ग्रामीणों ने पट्टो को लेकर शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया उनको जो पट्टे मिले है वह खतौनी मे दर्ज है फिर भी शिकायत की जाती है समथर गांव मे किसान ने मकान बनाने पर दंबगो द्वारा अवरूद्ध उत्पन करने की शिकायत की समाधान दिवस मे एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा थानाध्यक्ष तेजसिंह कानूनगो अवनीश कुमार लेखपाल रोहित सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे थानाध्यक्ष ने बताया कुल दो शिकायते आई है जिसमे एक का निस्तारण मौके पर  निस्तारण हुआ