Tuesday , September 26 2023


इटावा से जसवंत नगर ऑटो में आ रही महिला की झुमकी अंगूठी चोरी

सुवोथ पाठक

जसवंतनगर।इटावा से जसवन्तनगर के लिये ऑटो में आ रही महिला के पर्स से झुमकी और अंगूठी चोरी कर लिए गए।
कस्वे के सिद्धार्थपुरी मोहल्ले में किराए पर रहने वाले वीरेश कुमार की शादीशुदा बेटी सोनी अपनी ननद के घर इटावा से शाम 7 बजे करीब ऑटो में बैठकर वापस लौट रही थी। उसके साथ एक बच्चा समेत बैठी दो महिलाएं जो अपने को मां बेटी के रूप में पेश आ रहीं थीं उनमें एक ने रास्ते में पर्स से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो सोनी सतर्क हो गई। ऑटो कुछ देर के लिए पेट्रोल पंप पर रुका तो सवारियां भी उतर कर बाहर आईं और फिर से बैठ गईं। कुछ देर बाद हाईवे ओवरब्रिज शुरू होते ही वह दोनों महिलाएं अपने उस बच्चे के साथ उतर गईं। ऑटो के चौराहे पर पहुंचने के बाद सोनी भी उतर कर अपने घर चली आई। जब उसने पर्स में देखा तो उसकी एक जोड़ी सोने की झुमकी और अंगूठी गायब थी तो उसके होश उड़ गए। उसने समझ लिया कि वह दोनों महिलाएं उसके जेवरात चोरी कर ले गईं। सोनी ने थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचकर शीघ्र ही पुलिस को सूचना दी तो पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *