Thursday , November 7 2024

तो कुछ इस तरह आज बॉलीवुड में मनाई जा रही जन्माष्टमी, सेलेब्स दे रहे फैंस को शुभकामनाएं

आज जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के खास दिन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज ने देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं।

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी बाल कृष्ण का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है ‘दरवाजा खोलो मैं तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा हूं’। ऐसे ही पोस्ट कई सेलेब्रिटीज ने भी किए हैं।

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नज़र आ रही हैं। उन्होंने जन्माष्टमी पर खास तैयारी की है। सोशल मीडिया पर अपने लुक की वीडियो भी शेयर की है। इसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री कंगना रनोट ने अपने कू अकाउंट के जरिए फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘जन्माष्टमी कि शुभकामनाएं..इस वर्ष मुझे श्री नाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जय श्री कृष्ण।’