Wednesday , March 29 2023

हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, कड़े संघर्ष के बाद बॉलीवुड में कमाया नाम इस फिल्म से मिली थी सफलता

31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव में जन्में राजकुमार राव आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आंखों में कुछ कर दिखाने का सपना लेकर मुंबई आए राजकुमार ने कड़े संघर्ष से ये मुकाम हासिल किया है। राजकुमार राव एक मध्यवर्गी परिवार से संबंध रखते हैं और उनके पूरे परिवार को फिल्मों का शौक है।

सैकड़ों ऑडिशन दिए, लाइन में लगे, हाथ पैर मारे और फिर जाकर उनके हाथ लगी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’। साल 2010 में आई इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था। इसके बाद राजकुमार राव कई सपोर्टिंग रोल में दिखे जैसे ‘रागिनी एमएमएस 2′,’ गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’। हालांकि राजकुमार राव को असली पहचान मिली फिल्म ‘काय पो चे’। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी उनके साथ थे।

राजकुमार राव ने बड़ा बनने का सपना देखा और बड़े बने भी लेकिन अभी उन्हें अपने अंदर की छिपी और प्रतिभाओं को भी बाहर निकालना है। वो कॉमेडी, हॉरर एक्शन और गंभीर हर तरह के विषय पर बखूबी निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *