Thursday , June 1 2023

यूपी के इस जिले में फर्जी वैक्सीनशन का बड़ा मामला आया सामने, पोल खोलने पर मिली ये धमकी

बाराबंकी में फर्जी वैक्सीनशन का बड़ा खेल सामने आया है. यहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा श्रावस्ती जिले से वैक्सीन लाकर बाराबंकी जिले में वैक्सीनशन किया जा रहा था. मौके पर करीब 150 ग्रामीण वैक्सीनशन करवा रहे थे.

मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मानपुर डेहुआ का है. जहां पर श्रावस्ती जिले का एक स्वास्थ्यकर्मी अक्सर वैक्सीन लाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया करता था.

अक्सर यहां पर लोगों का वैक्सीनेशन करता है. वैक्सीनशन कर रहे शख्स ने अपना नाम सूर्य प्रताप सिंह बताया और कहा कि वह श्रावस्ती जिले में एलए के पद पर तैनात है.

मौके पर को भारी मात्रा में कोवैक्सीन खाली और भरे वॉयल भी मिले और वहां मौजूद डस्टबिन में भी सैकड़ों की संख्या में इस्तेमाल की हुई सीरिंज भी बरामद हुईं. साथ ही उनके माइक और कैमरे भी तोड़ दिए.

कई ग्रामीणों ने असलहे भी तानकर मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच मीडियाकर्मियों ने किसी तरह मौके से भागकर बचाई अपनी जान बचाई और डीएम, एसपी और सीएमओ समेत जिले के सभी आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *