Friday , September 13 2024

iPhone 13 सीरीज को लांच करने की तैयारी में Apple, ये 4 मॉडल जल्द मार्किट में देंगे दस्तक

Apple हर साल की तरह इस बार भी अपने यूजर्स के लिए नई iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.  iPhone 13 सीरीज अगले महीने यानि सितंबर में लॉन्च करने वाली है और इस सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं.

iPhone 13 को बाजार में बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत iPhone 12 से भी कम होगी. iPhone 13 के 4GB रैम मॉडल की कीमत $973 यानि करीब 71,512 रुपये होगी.

iphone 13 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत $1437 करीब 1,05,615 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत $1746 यानि लगभग 1,28,325 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत $2179 यानि करीब 1,60,150 रुपये हो सकती है.

iPhone 13 सीरीज को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इन सभी मॉडल्स के स्क्रीन साइज में अंतर देखने को मिलेगा. ये डिवाइस 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएंगे. सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी दिया जा सकता है.