Saturday , April 20 2024

काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक बार फिर से हुआ भयावाह ब्लास्ट, ISIS आतंकियों पर Airstrike कर रहा अमेरिका

 काबुल एयरपोर्ट पर आज सुबह हुए रॉकेट से हमले के बाद तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास अपने घेरे को बढ़ा दिया है। हालांकि इसके पीछे वह सुरक्षा कारण बता रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसने ऐसा अफगान नागरिकों को देश नहीं छोड़ने देने के लिए किया है।

अफगान पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला हुआ जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट एक रॉकेट के कारण हुआ था जो काबुल हवाई अड्डे के उत्तरी हिस्से के एक घर से टकराया था।

सूत्र ने कहा कि इसके बाद अफगान नागरिकों को अधिक जांच का सामना करना पड़ रहा है, जो अपना देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध ISIS-K आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य हमला किया है।

। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को कहा था कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक और आतंकवादी हमला अगले 24 से 36 घंटों होने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया था।