Friday , March 24 2023

अंकिता कोंवर का छलका दर्द सोशल मीडिया पर बोली “मेडल जीतने पर भारतीय वरना चिंकी, चाइनीज बुलाते हैं”

टोकियो ओलंपिक्स 2020 में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. हर देशवासी आज उनके नाम का गुणगान कर रहा है.

ऐसे में एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भड़ास निकाली है. अंकिता ने कहा कि मेडल जीते को भारतीय नहीं तो चिंकी और चाइनीज़.

ऐसे तमाम मेडल्स के बावजूद नॉर्थ ईस्ट इंडिया के लोगों के लिए अक्सर ऐसे कमेंट करते हैं जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। नॉर्थ ईस्ट की ही रहने वाली मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने इस मामले में आवाज उठाई है।

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भेदभाव करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है। अंकिता लिखती हैं- ”अगर आप नॉर्थईस्ट इंडिया से हैं तो आप सिर्फ तभी इंडियन कहला सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें, अन्यथा हम लोग ‘चिंकी’, ‘चाइनीज’, ‘नेपाली’ और एक नया एडिशन ‘कोरोना’ नाम से ही जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *