Monday , September 25 2023

कारागार में कैदियों को संबोधन और दिया संकल्प –इटावा गौरव आचार्य श्री प्रमुख सागर जी

 

इटावा- राष्ट्र संत अहिंसा तीर्थ प्रेणता इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ जिला कारागार में कैदियों को संबोधन करने पहुंचे । जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह द्वारा आचार्य श्री की अगवानी, कारागार के बाहर खड़े होकर की है आचार्य श्री मंच विराजमान होकर कैदियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज जन्माष्टमी पर्व है और आप लोगो के पास कुछ काम नही है तो जेल मे भगवान का भजन कर सकते है जेल मंदिर का रूप है न्याय यहाँ का देवता है जेलर यहाँ के भगवान है तुम सब यहाँ के पुजारी हो । कहा कि हम अभी तक 35 जेलों मे जाकर कैदियों को संबोधित कर चुके। आचार्य श्री ने सभी कैदियों को संकल्प दिलाया कि हम सभी शराब और नशीली चीजों आदि का सेवन नही करेंगे चोरी नही करेंगे जुआ नही खेलेंगे । ऊ ही नमः मंत्र का जाप कराया और सभी कैदियों विशेष आशीर्वाद दिया इसके उपरांत जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ,जेलर राम कुबेर सिंह ,चिकित्सधिकारी डा निखिल राही,डिप्टी जेलर अशोक कुमार प्रणय सिंह सिब्ते हसन जाफरी सभी लोगों को पंगडी शाल प्रतीक चिंह देखकर चतुर्मास कमेठी के अध्यक्ष संजू जैन सुभाष जैन अजय जैन बोनू जैन अरविंद जैन महेश जैन सुनील वर्मा नीरज जैन शुभम् जैन सुशील जैन मिथुन जैन समाचार पत्रविक्रेता के जिलाध्यक्ष विमल जैन द्वारा उक्त सम्मानित अधिकारियों सम्मानित किया आचार्य श्री ने विशेष आशीर्वाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *