Friday , January 17 2025

नीतीश कुमार की JDU ने लॉन्च किया ये ऐप, बनी ऐसा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी.

जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम ‘जदयू मूल्यांकन’ ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी.

नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है.