Tuesday , September 26 2023


असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने की CM हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर वार्ता

असम में बाढ़ से बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति की जानाकरी ली.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाढ़ की स्थिति के बारे में जानने के लिए फोन किया और इससे निपटने के लिए असम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मौजूदा बाढ़ ने लोगों की आजीविका को बुरी तरह से प्रभावित किया है. संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहने के लिए पीएम मोदी का आभार.’

जहां राज्य के 14 जिलों में बाढ़ से 2.58 लाख से अधिक लोग प्रभावित थे. वहीं आज असम के 21 जिलों के 950 गांवों में बाढ़ की स्थिति है और भारी बारिश से कुल 3,63,135 लोग प्रभावित हुए हैं. 30 अगस्त तक राज्य में कुल 44 राहत शिविर खोले गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *