Tuesday , December 10 2024

इटावा चकरनगर गौहानी: कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य टीम भी पहुंची

 

चकरनगर/इटावा, वीरेंद्र सिंह के बिहड़ में स्थापित कुआं में अचानक गोवंश चले जाने के बाद रेस्क्यू द्वारा गोवंश को निकाला गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य टीम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिवस थाना क्षेत्र चकरनगर के गांव गौहानी निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह टिकैत के बीहड़ में स्थापित खेतों पर बने कुआं में गाय अचानक चली गई जिसकी खबर गांव में मिलते ही दर्जनों युवा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पंकज ने संबंधित लोगों को जानकारी दी और गौ सेवक रज्जन सिंह व डॉक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान की सूचना पर तहसीलदार चकरनगर ने संज्ञान लेते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड और उनके कर्मचारियों को भेजा इसके साथ साथ पशुधन विकास की स्वास्थ्य टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के चलते प्रयास गोवंश को करीब 30 फुट गहरे कुए से निकाल लिया गया। इस कार्य के लिए रेस्क्यू में जुटे नव युवकों, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य टीम के अधिकारी और कर्मचारियों के आने का धन्यवाद करते हुए ग्राम प्रधान ने सभी का आभार जताया।