Wednesday , December 4 2024

फिरोजाबाद एक ही परिवार के 1 दर्जन से अधिक लोग तेज बुखार होने पर भर्ती

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। रामगढ़ क्षेत्र मैं तेज बुखार से काफी लोग बीमार हैं। आपातकाल विभाग में एक ही परिवार के 1 दर्जन से अधिक लोग मंगलवार को भर्ती हुए।
महलई गांव में तेज बुखार के प्रकोप से काफी लोग पीड़ित हैं। पिछले 3 दिन से लोग बुखार से परेशान हैं।
गांव के 1 दर्जन से अधिक एक ही परिवार के लोग मंगलवार को जिला के आपातकाल विभाग में भर्ती हुए।
इमरजेंसी में महलई गांव के रुचि 16 वर्ष रेखा देवी 42 वर्ष शिवानी 18 वर्ष अंजलि पिंकी राजकुमारी अवधेश शालू सत्यम शिवम नितेश शैलेंद्र रविंद्र को भर्ती कराया गया है। सभी को काफी तेज बुखार था।
इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के आने पर हालात यह हो गए कि एक एक बेड पर दोनों मरीजों को लिटाना पड़ा।
सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा के डेंगू है या वायरल का बुखार