Tuesday , December 10 2024

सीएम योगी ने साधा समाजवादी पार्टी पर निशाना कहा,”सपा की सरकार में लगभग हर तीसरे दिन…”

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आरोप लगाया कि उनसे पहले समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के समय राज्य में लगभग हर तीसरे दिन एक बड़ा दंगा होता था जिससे प्रदेश का विकास बाधित हुआ.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ  में अनेक परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आप याद करिए 14 सालों में इस प्रदेश को लोगों ने कहां पहुंचा दिया.

योगी ने कहा कि आज प्रदेश को छठी अर्थव्‍यवस्‍था से ऊपर ले जाकर देश में दूसरी अर्थव्यवस्था बना दिया गया और अब यह लंबी छलांग लगाने की ओर अग्रसर है.

सीएम योगी ने कहा, ”आज मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने व्यापार सुगमता में एक लंबी छलांग लगाई और देश में 14वें स्थान से उठकर दूसरे नंबर पर आ गया है. कोरोना काल में जब दुनिया में चीन के अंदर से निवेश भाग रहा था तो पांच हजार करोड़ रुपये की सैमसंग की डिस्‍प्‍ले यूनिट को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने में ह‍मने सफलता प्राप्त की और अब वहां उत्पादन भी शुरू हो गया है.”