Tuesday , December 10 2024

IPL 2021: आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नहीं आएँगे टीम में नजर ये खिलाड़ी इन्हें करेंगे रिप्लेस

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से से पहले आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. आरसीबी ने सुंदर के स्थान पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में जगह दी है.

वाशिंगटन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के विरूद्ध खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी. उन्हें तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया था जिसमें फ्रेक्चर आया था. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वॉशिंगटन सुंदर फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अब उसे पास नहीं कर पाए.

आरसीबी ने आकाश दीप के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि की है. आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, “टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे. बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.”